शादी के खातिर एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, देश छोड़ पति संग विदेश में बसी, बोली- मुझे पछतावा...

19 Feb 2025

Credit: Instagram

मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 में आने के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं. शो में शिल्पा को उनके कंफ्यूज गेम की वजह से काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.

एक्ट्रेस का खुलासा

मगर फिल्मों में शिल्पा काफी हिट रही हैं. शिल्पा ने कई बड़े हीरोज के साथ काम किया है. लेकिन करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने शादी करने के खातिर फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. 

शिल्पा ने अब शादी के खातिर इंडस्ट्री छोड़ने पर चुप्पी तोड़ी है. शिल्पा ने कहा कि वर्क लाइफ के बजाए पर्सनल लाइफ पर फोकस करने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. 

TOI संग बातचीत में शिल्पा ने कहा- मेरी शादी 2000 में हुई थी. मेरी मां का मानना है कि हर चीज सही समय पर हो जानी चाहिए, वरना आप उस चीज को खो देते हैं. 

फिर पूरी जिंदगी आप शिकायत करते हैं कि काश मैंने वो कर लिया होता या मैं अभी क्यों नहीं कर पा रही हूं.

इसलिए मेरे लिए मूव ऑन करना काफी जरूरी था और 26-27 साल की लड़की के लिए अगला स्टेप शादी ही होती है. इसलिए मैंने शादी कर ली. इंडस्ट्री छोड़कर शादी करने पर मैं काफी ज्यादा खुश थी. 

शिल्पा ने आगे कहा- मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने हमेशा वही सुना जो मेरी मां ने मुझसे कहा. मुझे हमेशा लगा कि मेरी मां मेरे लिए जो भी फैसला लेंगी, वो सही होगा. 

हालांकि, शादी के बाद मैं कभी भी इंडिया नहीं छोड़ना चाहती थी, लेकिन जैसा मैंने कहा कि किस्मत के अपने अलग प्लान्स होते हैं. 

मेरी किस्मत में था शादी के बाद इंडिया से बाहर जाना और यही वजह है कि मैं अपना काम जारी नहीं रख पाई थी. मैं पूरी तरह से होममेकर बन गई थी. 

बता दें कि शिल्पा ने करियर के पीक पर यूके बेस्ड बेंकर से शादी की थी. इसी वजह से उन्हें पति के साथ लंदन शिफ्ट होना पड़ा था. 

शिल्पा शिरोडकर की बात करें तो उन्होंने हम, खुदा गवाह, गोपी-किशन जैसी फिल्मों में काम किया है. शिल्पा, अमिताभ बच्चन, अनिल कपू, और मिथुन जैसे स्टार्स संग काम कर चुकी हैं.