2 Jan
Credit: Karan Johar
52 साल के करण जौहर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. जब भी उन्हें अपने दिल की बात कहनी होती है तो वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ही सहारा लेते हैं.
बीते कुछ महीनों में करण ने काफी वजन कम किया है जो कि साफ नजर भी आया है. पहले से करण काफी पतले हो गए हैं.
अब करण ने बोटॉक्स को लेकर अपनी राय रखी है, क्योंकि देखा जाता रहा है कि जब इंसान वजन कम करता है तो उसकी स्किन थोड़ी ढीली पड़ती है.
टाइटनेस के लिए करण ने बोटॉक्स करवाया है, ऐसा फैन्स का कहना रहा. लेकिन ये सच नहीं. करण ने बोटॉक्स को लेकर अपनी राय रखी.
करण ने लिखा- मेरे इनरपीस से मैं कहना चाहता हूं कि तुम कोशिश भी मत करो मुझपर अपना हुकुम चलाने की क्योंकि मुझे बहुत सारा काम अभी अचीव करना है.
"मुझे एक सेकेंड लगेगा ये सब करवाने में, लेकिन तुम अगर अपने रास्ते पर ही रहो तो तुम्हारे लिए ये बेहतर है. तुम्हारा, बोटॉक्स."
बता दें कि करण जौहर, एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम है 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी'.