17 OCT
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी की पहली शादी 14 साल में टूटी थी. राजीव पॉल से तलाक के बाद उन्होंने फिर दोबारा शादी नहीं की.
घर नहीं बसाया लेकिन उनकी जिंदगी में पार्टनर है. वो अपने बॉयफ्रेंड पर्सी संग लिव इन में सालों से रह रही हैं.
दोनों साथ में खुश हैं, लेकिन शादी का उनका कोई प्लान नहीं है. एक्ट्रेस का कहना है वो मां नहीं बनना चाहती हैं.
दोनों पेट पेरेंट्स हैं. सितंबर ने वो अपने घर एक छोटे से डॉगी को लाए थे. डेलनाज पेट्स को पसंद नहीं करती थीं. लेकिन अब उसके प्यार में हैं.
ईटाइम्स संग बातचीत में डेलनाज ने कहा- हम नए पेट पेरेंट हैं, मैं क्लूलेस थी, इसलिए पर्सी ने सब कुछ हैंडल किया.
अब हमारा घर एनर्जी से भरपूर रहता है. मैं धीरे-धीरे कोको (पेट डॉग) को संभालना सीख रही हूं.
दोनों ने फैसला किया है कि वो फैमिली प्लान नहीं करेंगे. इसलिए जब पर्सी ने उन्हें कोको (पेट डॉग) घर लाने का आइडिया दिया तो वो इससे इनकार नहीं कर पाईं.
वो कहती हैं- हमने सोचा है बच्चे नहीं करेंगे. कोको ही हमारा बेटा है. वो हमारे लिए ब्लेसिंग है.
इसमें दो राय नहीं कि बच्चे खुशी और सुखों का सोर्स होते हैं लेकिन हमने म्यूचुअली फैसला किया है कि पेरेंट्स नहीं बनेंगे.
डेलनाज ने बताया कि मैं और पर्सी कोको के पेट पेरेंट्स बनकर खुश हैं. वर्कफ्रंट पर डेलनाज को फिल्म 'द आर्चीज' में देखा गया था.