8 साल छोटे हीरो संग लिवइन में रही, तलाकशुदा एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी, परिवार ने घर से निकाला, रोया पति

16 OCT

Credit: Social Media

तनाज ईरानी और बख्तियार ईरानी टीवी टाउन के फेमस कपल हैं. दोनों ने साल 2007 में शादी रचाई थी. तब से अभी तक दोनों का रिश्ता अटूट है.

TV कपल की लव स्टोरी

अब तनाज और बख्तियार ने आरजे अनमोल और एक्ट्रेस अमृता राव के पॉडकास्ट में अपनी लव स्टोरी बताई. कपल ने ये भी बताया कि शादी करना उनके लिए आसान नहीं था. 

तनाज और बख्तियार ने ये भी खुलासा किया कि शादी से पहले एक साल तक दोनों लिवइन में रहे थे. लेकिन इस फैसले से तनाज का परिवार काफी नाराज था.

तनाज ने कहा कि उनका परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था, जिस वजह से उनकी फैमिली ने उन्हें और बख्तियार को घर से निकाल दिया था. 

बख्तियार ने बताया कि तनाज की फैमिली टूर पर जा रही थी, तब परिवार ने उन्हें वॉर्निंग दी कि अगर वो मेरे साथ रिश्ते में रहना चाहती हैं तो वो घर छोड़कर चली जाएं. 

इसपर तनाज बोलीं कि उस वक्त उन्होंने बख्तियार से घर से चले जाने को कहा था, ताकि वो परिवार से बात कर सकें. 

एक्ट्रेस बोलीं- मैंने बख्तियार से कहा कि प्लीज घर छोड़ दो...प्लीज घर से बाहर जाओ मैं अपनी फैमिली से बात करना चाहती हूं. वो रो रहा था बेचारा. मैं भी कंफ्यूज थी. वो रोते-रोते गया.

तनाज ने कहा कि उन दोनों का परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था. परिवार को शादी के लिए मनाना आसान नहीं था. लेकिन वो दोनों इस बात को लेकर क्लियर थे कि जब तक दोनों की फैमिली शामिल नहीं होगी वो शादी नहीं करेंगे. 

बता दें कि दोनों के परिवार के ना मानने की वजह ये भी थी कि बख्तियार, तनाज से करीब 8 साल छोटे हैं. बख्तियार अभी 44 साल के हैं, जबकि तनाज 52 की हैं. 

इसके अलावा तनाज तलाकशुदा भी थीं. उनकी पहली शादी टूट चुकी थी. लेकिन फिर तमाम जद्दोजहद के बाद परिवार मान गया और दोनों ने 2007 में शादी रचा ली थी.