कभी पार्टनर को तरसे करण, 52 की उम्र में सिंगल खुश, बोले- किसी की जरूरत नहीं...

10 July 2024

Credit: Instagram

फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स पर खुलकर बात की है. उनके मुताबिक, वो लंबे समय से सिंगल हैं.

सिंगल हैं करण जौहर

करण को अब पार्टनर की तलाश भी नहीं है. Faye D’souza संग चैट में करण ने बताया वो अपनी पूरी जिंदगी 'डेढ़ रिलेशनशिप' में रहे हैं.

40 की उम्र में वो किसी साथी की तलाश में थे. लेकिन अब 50 साल का होने के बाद उन्होंने पार्टनर की तलाश बंद कर दी है.

वो कहते हैं- मैं सिंगल हूं, काफी समय से रिलेशनशिप में नहीं हूं. बता नहीं सकता सिंगल स्टेट्स को कितना एंजॉय करता हूं. अब मैं इसे बदल नहीं सकता.

बाथरूम, बेडरूम या अपना स्पेस-शेड्यूल को शेयर करने की बात छोड़ दो, मुझे लगता है आपके दिन की ताकत आपके साथ है. बच्चों और मां के प्रति जिम्मेदारी है, बस इतना ही.

जब मैं 40 साल का हुआ तब खालीपन महसूस हुआ. लेकिन 50 का होने के बाद मुझे पार्टनर नहीं चाहिए. मैं इसे ब्लॉक नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है.

मैं कई एजेंसी के पास गया, ब्लाइंड डेट की, देश-विदेश के लोगों से मिला, अब अगर मुझे कोई अच्छा मिला तो भी मुझे इसकी जरूरत महसूस नहीं होती है.

करण जौहर अपनी लाइफ में काम, दो बच्चों और मां के साथ खुश हैं. वो 2017 में सरोगेसी की मदद से जुड़वां बच्चों के पिता बने थे.

वर्कफ्रंट पर, करण के निर्देशन में बनी पिछली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' थी. इसे क्रिटिक्स और पब्लिक का बेशुमार प्यार मिला.