सिंगल स्टेटस से छुटकारा चाहते हैं करण जौहर, 52 की उम्र में 2 बच्चे मगर है तन्हाई

29 OCT

Credit: Instagram

करण जौहर हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर और टॉप डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं. करण जौहर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं.

करण जौहर का छलका दर्द

प्रोफेशनल लाइफ में तो करण ने काफी नाम कमाया है, लेकिन पर्सनल और लव लाइफ में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. 

करण जौहर 52 की उम्र में भी कुंवारे हैं. उन्होंने शादी नहीं की है. करण कई बार जिंदगी में पार्टनर की कमी को लेकर बात कर चुके हैं.

अब एक बार फिर करण ने अपने सिंगल स्टेटस पर बात की है. उन्होंने कहा कि वो अपने सिंगल स्टेटस को बाय-बाय कहकर रिलेशनशिप में आना चाहते हैं. 

दरअसल, करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की. ब्लैक आउटफिट में करण काफी हैंडसम लगे. 

लेकिन उनकी तस्वीरों से ज्यादा ध्यान उनके कैप्शन ने खींचा. करण ने कैप्शन में लिखा कि वो सिंगल स्टेटस से जुदा होना चाहते हैं.

करण ने लिखा- दिवाली की रातें , इतनी मुलाकातें, इतनी सारी बातें , भीड़ में फिर भी तन्हाई, सिंगल स्टेटस से कब होगी जुदाई?

करण जौहर के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें दुआएं दे रहे हैं कि जल्दी उन्हें उनकी जीवनसाथी मिल जाए. वहीं, कई लोग उनसे पूछ रहे हैं कि उन्हें कैसी लड़की चाहिए?

बता दें कि करण जौहर साल 2017 में बिना शादी के ही सरोगेसी से जुड़वां बच्चों के पिता बने थे. करण अपने दोनों बच्चों यश और रूही के काफी करीब हैं. लेकिन उन्हें पार्टनर की कमी खलती है.