शादी को हुए 29 साल, पिता नहीं बना एक्टर, बच्चा न होने पर कहा- घर में दिक्कत...

23 May 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद की पॉपुलैरिटी बॉर्डर पार भी कम नहीं है. इंडिया में भी उनके लाखों दीवाने हैं. वो कई पाकिस्तानी शोज में दिखे हैं.

बच्चे न होने पर बोले हुमायूं

शानदार एक्टिंग के अलावा हुमायूं अपनी सादगी और नेक शख्सियत की वजह से भी जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी जिंदगी में एक खालीपन है.

एक्टर की शादी को 29 साल हो गए हैं. लेकिन उनकी कोई औलाद नहीं है. 52 साल के हुमायूं की 1995 में समीना से शादी हुई थी.

अब एक्टर ने बच्चा ना होने की वजह एक इंटरव्यू में बताई है. यूट्यूब चैनल Nashpati Prime से हुमायूं ने दिल खोलकर पर्सनल लाइफ पर बात की.

वो कहते हैं- हमारे बच्चा नहीं है क्योंकि कुछ इश्यूज हो गए थे. दिक्कत हो गई थी. जिसकी वजह बच्चा नहीं हो सका.

ये अल्लाह की मर्जी है कि हमें कोई बच्चा नहीं है. लेकिन हम अपने आसपास के सभी बच्चों को बेहद प्यार करते हैं.

वर्कफ्रंट पर, हुमायूं ने सालों बाद सीरियल 'जेंटलमैन' से टीवी पर कमबैक किया है. इसमें उनके साथ अदनान सिद्दीकी और युमना जैदी हैं.

वो एक्टर होने के साथ प्रोड्यूसर भी हैं. हुमायूं  'इंतेहा', 'कंगन', 'मेरे पास तुम हो', 'अब तुम ले सकते हो', 'जवानी फिर नहीं आनी' जैसे प्रोजेक्ट्स में दिखे हैं.