काम को तरसा 52 साल का एक्टर, सलमान संग काम करके भी नहीं चमकी किस्मत, Youtube से करेगा कमाई!

29 OCT

Credit: Instgram 

एक्टर रणवीर शौरी आखिरी बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आए थे. शो में रणवीर को काफी पसंद किया गया था. लेकिन शो से उनके करियर में कोई फायदा नहीं हुआ है.

एक्टर का छलका दर्द

रणवीर ने एक इंटरव्यू में कहा- 'लोग कहते हैं कि शो के बाद रातोंरात जिंदगी बदल जाती है. लेकिन ये सच नहीं है.' हालांकि, रणवीर ने माना कि शो के बाद उन्हें ज्यादा अटेंशन मिलने लगी है. लेकिन करियर में फायदा नहीं हुआ. 

रणवीर बोले- मेरे पास कुछ ऑफर्स हैं. लेकिन शो के बाद जिंदगी ज्यादा नहीं बदली है. हां, मुझे थोड़ी ज्यादा अटेंशन मिली, लेकिन मैं उस वक्त का इंतजार कर रहा हूं, जब ये काम में बदलेगी.

रणवीर ने बताया कि अब वो एक्टिंग से यूट्यूब पर शिफ्ट हो रहे हैं. एक्टर बोले- मैं अपना यूट्यूब चैनल बनाने पर फोकस कर रहा हूं. 

हो सकता है कि जल्द ही मैं अपना डेली व्लॉग्स शेयर करके अपनी जिंदगी से आपको रूबरू कराऊं. आप इसे जल्द ही देखेंगे. 

रणवीर शौरी ने कहा कि वो कई सालों से ये सुन रहे हैं कि वो एक अच्छे एक्टर है, लेकिन फिर भी उन्हें ज्यादा काम नहीं मिलता है.

उन्हें कुछ वेब प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए हैं, जिन्हें फाइनल करने के लिए वो कुछ वक्त ले रहे हैं. रणवीर बोले- कई एक्टर्स के साथ हमेशा यही पैटर्न होता है, उनके बारे में बात की जाती है, लेकिन फिर भी अगले अच्छे प्रोजेक्ट के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है. 

रणवीर की बात करें तो वो भेजा फ्राई, एक था टाइगर, प्यार के साइड इफेक्ट्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.