30 Mar 2025
Credit: Instagram
मशहूर एक्टर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम रणवीर शौरी इन दिनों खास वजह से चर्चा में हैं. माना जा रहा है कि रणवीर तलाक के बाद फिर से नए हमसफर की तलाश कर रहे हैं.
डेटिंग ऐप 'बम्बल' पर 52 साल के रणवीर की प्रोफाइल देखकर लौग हैरान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर रणवीर की डेटिंग ऐप पर बनी प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं.
दरअसल, रेडिट यूजर ने रणवीर की 'बम्बल प्रोफाइल' के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. फैंस रणवीर को नया हमसफर ढूंढने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं.
रणवीर की वायरल 'बम्बल प्रोफाइल' पर लिखा है. 'सेंस ऑफ ह्यूमर से कोई मेरा दिल जीत सकता है.' आगे लिखा है- मैं एक मर्द हूं, जिसे महिला की तलाश है.
हालांकि, रणवीर की ये 'बम्बल प्रोफाइल' कितनी सच्ची है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. मगर फैंस चाहते हैं कि रणवीर फिर से अपना घर बसा लें.
रणवीर शौरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से 2010 में हुई थी.
लेकिन शादी के 10 साल बाद 2020 में दोनों का तलाक हो गया था. रणवीर का एक बेटा भी है, जिसके वो काफी क्लोज हैं.