17 Mar 2025
Credit: Instagram
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 20 साल की हो गई हैं. 16 मार्च को राशा ने ग्रैंड अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
राशा के बर्थडे बैश के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनकी बर्थडे पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने रंग जमाया.
वीर पहाड़िया, तमन्ना भाटिया, कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस समेत राशा के करीबी दोस्तों ने भी पार्टी में जमकर धूम मचाई.
बर्थडे पार्टी में राशा ने अपनी डेब्यू फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'उई अम्मा' पर जमकर डांस किया. ब्लैक कटआउट ड्रेस में राशा गॉर्जियस लगीं.
ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में राशा का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है. उन्होंने दोस्तों संग अपना बर्थडे केक भी काटा. वो काफी खुश नजर आईं.
मगर बेटी की बर्थडे पार्टी में 52 साल की रवीना ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. रवीना अपनी प्रिंसेस की बर्थडे पार्टी में खुशी से झूमती नजर आईं. उन्होंने जमकर डांस किया.
ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस में रवीना का ग्लैमरस लुक देख हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिकी रह गईं. ब्लैक में रवीना स्टनिंग लगीं. ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया.
वायरल वीडियो पर लोग रवीना की फिटनेस और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा- रवीना भी अमेजिंग लग रही हैं. दूसरे ने लिखा- रवीना कितनी यंग लग रही हैं.