delnaaz 1ITG 1742489835665

बॉडीशेम हुई 53 साल की एक्ट्रेस, ट्रोल्स को दिया जवाब, बोली- हर कोई मुझे मोटी...

AT SVG latest 1

28 Mar 2025

Credit: Delnaaz Irani

delnaaz 5ITG 1742143745835

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी 53 साल की हैं. जबसे एक्टिंग फील्ड में आई हैं, तभी से लोग इनके ओवरवेट होने का मजाक उड़ाते नजर आए हैं.

डेलनाज का फूटा गुस्सा

delnaaz 4ITG 1742143744026

डेलनाज ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- लोगों के अंदर जहर भरा है. वो सिर्फ दूसरे के लिए कड़वा ही बोलना जानते हैं. 

delnaaz 3ITG 1742143742504

"लोगों के अंदर इतनी नफरत भरी हुई है कि मैं हमेशा से ही मोटी थी. मैं आज 53 साल की हो गई हूं. इन 53 सालों में मेरी बॉडी और लाइफ दोनों में बहुत सारे बदलाव हुए हैं."

delnaaz 2ITG 1742143740980

"आपकी बॉडी उम्र के साथ बदलती है. इसके बारे में मुझे किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है. लोगों के लिए ये कहना कितना आसान होता है किसी के लिए 'मोटी भैंस'."

delnaaz 1ITG 1742143739517

"ये किसी को कहना कितना गलत है. कितना बुरा है. आप किसी को कितना नीचा दिखा रहे हो. मैं ऐसे लोगों को सीधा ब्लॉक कर देती हूं."

delnaazITG 1742490095689

"भाड़ में जाओ तुम. मुझे ऐसे लोगों की अपनी जिंदगी में कोई जरूरत नहीं है. मुझे अपनी लाइफ में टॉक्सिक लोग नहीं चाहिए. मुझे निगेटिविटी नहीं चाहिए."