4 NOV 2024
Credit: Instagram
4 नवंबर 1971 को जन्मीं तब्बू अब 53 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है.
एक्ट्रेस इस बात से अब परेशान भी नहीं होती हैं. उनके मुताबिक कोई शादीशुदा है या नहीं उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
तब्बू ने शादी नहीं करने की वजह तो नहीं बताई लेकिन एक बार उन्होंने ये जरूर कहा था कि वो सिंगल रहना पसंद करती हैं.
तब्बू ने कहा था- ईमानदारी से कहूं तो ऐसा नहीं है कि इसने मुझे परेशान करना बंद कर दिया है, सच्चाई ये है कि मैं कभी भी परेशान नहीं हुई.
मुझे नहीं लगता कि सिंगल होना या न होना कोई बड़ी बात है. मेरे लिए, ये किसी का मूल्यांकन करने का कोई पैमाना नहीं है.
तब्बू ने आगे कहा- मेरा मतलब है, मैं किसी का मूल्यांकन उसकी मैरिटल स्टेटस या उसके बच्चे हैं या नहीं, इस आधार पर नहीं करती.
और अगर लोग मेरे लिए ऐसा करते हैं, तो मुझे इसके बारे में पता नहीं है और मैं वहां नहीं जाना चाहती.
तब्बू के बारे में कहा जाता है कि वो शादीशुदा नागार्जुन के प्यार में थीं. उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. इसलिए आज भी कुंवारी हैं.
तब्बू ने एक बार अपने अफेयर पर बात की थी और कहा था कि वो ऐसे ही रहना पसंद करती हैं. 'हर इंसान को अपनी प्रॉब्लम खुद सॉल्व करनी होती है तो साथ क्यों ढूंढना.'