21 Dec
Credit: Yash Tonk
हिसार, हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले जाने-माने एक्टर यश टोंक क्या आपको याद हैं? ये वही एक्टर हैं जिन्होंने 'कहीं किसी रोज' में लीड रोल अदा किया था.
यश, 53 साल के हैं, लेकिन इनकी फिटनेस और लुक्स कमाल के नजर आते हैं. हाल ही में यश अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुंबई में स्पॉट हुए.
आखिरी बार यश को 'हरियाणा' फिल्म में देखा गया था जो साल 2022 में आई थी. लेकिन इस फिल्म की चर्चा कुछ खास नहीं हुई.
यश बीते 20 सालों में बिल्कुल नहीं बदले हैं. बल्कि पहले से ज्यादा वो फिट और स्टाइलिश नजर आते हैं. यश का ऑल ब्लैक लुक दिखा.
फैन्स यश की फिटनेस से काफी इम्प्रेस हो रहे हैं. उनका कहना है कि ये पहले से ज्यादा डैशिंग दिखने लगे हैं. बीते कुछ समय से स्क्रीन से गायब नजर आ रहे हैं.
फैन्स चाहते हैं कि यश स्क्रीन पर वापसी करें. टीवी या फिल्म नहीं तो ओटीटी की दुनिया की ओर रुख करे. ये एक अच्छे एक्टर हैं.
बता दें कि यश टोंक, कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' में भी नजर आए थे. इन्होंने राव तुला राम का किरदार अदा किया था.