22 AUG
Credit: Social Media
नादिया अफगान पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. नादिया ज्यादातर मां या सास के रोल में नजर आती हैं.
नादिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पति संग 12 साल के ऐज गैप पर बात की थी.
Fucshia Magazine संग बातचीत में नादिया से पूछा गया था कि क्या पति-पत्नी का एक ही ऐज ग्रुप का होना शादियां चलने की गारंटी होता है?
इस पर नादिया ने कहा था- मैं हमेशा कहती हूं कि प्यार से पहले इज्जत आती है. अगर आपके मन में एक दूसरे के लिए इज्जत है और फिर प्यार है, तो उम्र का फासला मायने नहीं रखता.
अपनी मैरिड लाइफ पर बात करते हुए नादिया ने कहा था- जैसे मैं अपनी और जवाद (पति) की बात करूं तो वो एक बहुत अलग नेचर के इंसान हैं. कई ट्रेजिक इंसीडेंट के बाद मुझे अच्छा इंसान मिला है.
नादिया अफगान के पति उनसे 12 साल छोटे हैं. पति से उम्र में बड़ा होने पर एक्ट्रेस ने कहा था- एक बुरी शादी खत्म होने के बाद मुझे जवाद मिले.
वो मुझसे 12 साल छोटे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वो मुझसे बड़े हैं, क्योंकि वो जिस तरह से मेरा ख्याल रखते हैं, चीजों के लिए वो जितने जिम्मेदार हैं, जितना वो मुझसे प्यार करते हैं, जितनी वो मुझे इज्जत देते हैं, वो कमाल है.
एक्ट्रेस से पूछा गया था कि अगर पति बड़ा हो तो चलता है, लेकिन शादी में अगर पति छोटा होता है तो समाज उसे एक्सेप्ट नहीं करता. इसपर नादिया ने जवाब दिया था कि उनके सास-ससुर को उनका पति से बड़े होने से कोई ऑब्जेक्शन नहीं है.
नादिया ने कहा था कि उनके सास-ससुर ने इस चीज को समझा और जब इस्लाम में भी छोटी उम्र के लड़के से शादी करने पर मनाही नहीं है, तो फिर समाज कहां से आ गया?
बता दें कि नादिया अफगान की पहली शादी टूट गई थी. तलाक के 6-7 साल बाद उन्होंने दूसरी शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था.