6 Dec 2024
Credit: Ashwini Kalsekar
CID और 'कसम से' से घर-घर में पॉपुलर हुईं अश्विनी कालसेकर ने करियर में ऊंचाइयां हासिल कीं, लेकिन पर्सनल लाइफ में कुछ ज्यादा खुश नहीं रह पाईं.
साल 2009 में अश्विनी ने एक्टर मुरली शर्मा से शादी की थी. शादी के 15 साल बाद भी वो मां नहीं बन पाईं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में अश्विनी ने बताया कि वो कभी कंसीव ही नहीं कर सकती हैं.
अश्विनी ने कहा- एक महिला के लिए बच्चा कंसीव करने का निर्णय लेना बहुत बड़ा होता है. अगर वो कंसीव नहीं कर पाती है तो उसके मानसिक स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता है.
"मैंने और मुरली ने बच्चे करने का बहुत सोचा. हम बच्चे चाहते भी थे, पर मुझे किडनी की समस्या है, जिसकी वजह से मैं कंसीव ही नहीं कर पाई कभी."
"सरोगेसी का तब फैशन नहीं था. हमारे पास उतने पैसे भी नहीं थे. सेटल हुए, स्ट्रगल किया और फिर कोशिश की, लेकिन एक प्वॉइंट पर डॉक्टर ने कहा तुम्हारी किडनी बच्चे का लोड नहीं ले पाएगी."
"ऐसे में या तो तुम्हें नुकसान होगा या फिर बच्चे को और फिर बाद में उन्होंने मना ही कर दिया. सरोगेसी भी हम नहीं कर पाए. कैर नसीब की बात है."
"बुरा लगता है. मैं अपने सास-ससुर और मां-बाप की सेवा करनी थी और वो हमारे बच्चे हैं तो मैं वो कर रही हूं. कोई बात नहीं. बच्चे नहीं हो सके तो मैंने 2 डॉग्स पाले हुए हैं. मैं उनकी मां हूं."