बॉलीवुड डीवा भाग्यश्री ने सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान लीड रोल में थे.
'मैंने प्यार किया' से सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया था. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने राइटर रश्मी उचिल को दिए इंटरव्यू में डेब्यू फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
वो कहती हैं कि 'जब मशहूर फोटोग्राफर गौतम राजदक्ष्य ने मैंने प्यार किया के लिए मेरे और सलमान के साथ फोटोशूट किया, तब मैं 5 महीने की प्रेगनेंट थी. पर किसी को ये बात पता नहीं थी.'
'मुझे याद है कि उस वक्त सलमान ने मुझसे कहा था कि शादी के बाद मोटी हो गई हो.'
एक्ट्रेस कहती हैं कि शादी और बच्चे होने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़कर फैमिली पर ध्यान देने का फैसला किया.
बेटी अवंतिका के जन्म के बाद उन्होंने तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम करके अपने करियर को नया मौका दिया. एक्ट्रेस कहती हैं कि साउथ इंडस्ट्री में काम करना उनके लिए एक ब्लेसिंग है.
बता दें कि एक्टिंग डेब्यू से पहले वो हिमालय दसानी को डेट कर रही थीं. फिल्म रिलीज के कपल ने शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें, भाग्यश्री कुछ महीने पहले 'नच बलिए' में नजर आई थीं. इसके बाद उन्हें सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में कैमियो रोल में देखा गया था.