2 साल में हुआ तलाक, दूसरी शादी नहीं करेंगी मनीषा कोइराला, बोलीं- मायने नहीं रखता

17 DEC

Credit: Instagram

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने 2010 में शादी की थी. लेकिन सम्राट दहल संग उनका ये रिश्ता बस 2 साल चला था.

मनीषा नहीं करेंगी दूसरी शादी?

अपने एक पुराने इंटरव्यू में मनीषा ने कुबूला कि शादी उनके लिए नहीं बनी है. अब इस पर एक्ट्रेस ने डिटेल में बात की है.

मनीषा ने कहा- मेरा ये मानना है कि हर इंसान अलग होता है. उनकी अलग वैल्यू होती है. मेरा भाई हैपिली मैरिड है.

मेरे पेरेंट्स की शादी में उतार चढ़ाव रहे. लेकिन फिर भी उनकी शादी अच्छी चली. वो हर परिस्थिति में साथ रहे. आज भी एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं.

ऐसा नहीं है मैं शादी को नहीं मानती. लेकिन अब ये मेरे लिए खास मायने नहीं रखती. मैं कंपैनियनशिप को प्रिफर करूंगी, जो ताउम्र रहे.

पहली शादी टूटने के बाद से मनीषा ने दोबारा रिश्ता नहीं जोड़ा है. वो बिना शादी किए ही अपनी लाइफ के इस फेज में खुश हैं.

एक्ट्रेस की उम्र 54 साल है. इंस्टा पर वो एक्टिव रहती हैं. फैंस को उनके डेली अपडेट्स इंस्टा के जरिए मिल जाते हैं.

वर्कफ्रंट पर मनीषा को पिछली बार संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में देखा गया था. मल्लिका बेगम के रोल में वो खूब जचीं.