31 March 2024
Credit: Social Media
भाग्यश्री बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों पर तगड़ी छाप छोड़ी है.
भाग्यश्री ने आज से करीब 35 साल पहले सलमान खान संग फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
लेकिन आज भी एक्ट्रेस को उसी फिल्म से याद किया जाता है. भाग्यश्री सालों बाद भी अपने फैंस के दिल पर राज करती हैं.
लेकिन बीते 35 सालों में एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. 55 की उम्र में भी भाग्यश्री अपनी खूबसूरती और अपने चार्म से फैंस को क्रेजी कर देती हैं.
भाग्यश्री ने अब अपना हेयर लुक चेंज किया है. उन्होंने बालों में हाईलाइट्स कराए हैं. नए लुक की झलक उन्होंने फैंस संग भी शेयर की है.
नए हेयर लुक में भाग्यश्री सुपर ग्लैमर लग रही हैं. फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे. एक यूजर ने लिखा- आपकी उम्र बढ़ती नहीं क्या? दूसरे ने लिखा- रिवर्स एजिंग हो रही क्या?
जवान बच्चों की मां होने के बावजूद भी भाग्यश्री सुपर फिट हैं. अपनी फिटनेस से वो कई यंग स्टार्स को टक्कर देती हैं.
35 सालों बाद भी एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक्स फैंस का दिल जीत लेते हैं. आपको कितनी पसंद हैं भाग्यश्री?