देश छोड़ दुबई में बसाया घर, बनीं बिजनेसवुमन, स्क्रीन से दूर कहां है एक्ट्रेस?

22 JAN 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन जब वो 'बिग बॉस 4' में आई थीं, तो उन्होंने ऐसा धमाका किया था, जिसे आज भी लोग याद करते हैं. 

कहां है ये एक्ट्रेस?

डॉली बिंद्रा की फिल्मी जर्नी की बात करें तो वो पहली बार 1996 में फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में दिखी थीं. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में कीं. अपनी धांसू एक्टिंग से उन्होंने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. 

कई फिल्मों में धमाका करने के बाद उन्होंने 'बिग बॉस 4' में शामिल होकर गर्दा उड़ा दिया था. बिग बॉस में उनका बॉस लेडी अवतार देखने को मिला था.

वो किसी से भी भिड़ने से कतराती नहीं थीं. उनकी बुलंद आवाज और 'बाप पर मत जाना' डायलॉग को आज भी लोग याद करते हैं. 

डॉली बिंद्रा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके पति का नाम कैजाद कर्माणि है. पति के साथ डॉली अब दुबई में शिफ्ट हो गई हैं. वो वहीं अब अपना बिजनेस चलाती हैं. हालांकि, काम के सिलसिले में इंडिया आती-जाती रहती हैं. 

एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो अब फिल्मों के साथ अपना बिजनेस भी चलाती हैं. उनकी कंपनी का नाम 'डॉली बिंद्रा मैनेजमेंट' है. ये कंपनी इंडोर्समेंट, इवेंट और प्रॉपर्टी से जुड़ा काम संभालती है.

बता दें कि डॉली बिंद्रा 55 साल की हैं. उनकी शादी को भी सालों हो गए हैं. लेकिन एक्ट्रेस का कोई बच्चा नहीं है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो डॉली बिंद्रा आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म गदर-2 में दिखी थीं. तब से वो किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं.