55 साल की एक्ट्रेस ने लिया बोटॉक्स, कैमरे पर दिखाया ट्रीटमेंट, बोलीं- कुछ गलत नहीं

22 NOV

Credit: Instagram

एक्ट्रेस नीलम कोठारी 55 साल की उम्र में भी स्टनिंग लगती हैं. लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए उन्होंने काफी पापड़ भी बेले हैं.

नीलम ने लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट

हेल्दी डाइट, वर्कआउट के अलावा नीलम ने ब्यूटी ट्रीटमेंट भी लिए हैं. इसे लेकर वो बेबाक हैं. तभी तो ऑन कैमरा उन्होंने इसे फ्लॉन्ट किया.

नीलम ने अपने नेटफ्लिक्स शो फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में ऑन कैमरा बोटॉक्स, फिलर्स ट्रीटमेंट लेते हुए खुद को दिखाया था.

एक इंटरव्यू में नीलम ने इसके बारे में बात की. वो कहती हैं- ये पहली बार था जब इंडियन टेलीविजन पर किसी महिला ने कैमरा के लिए ये प्रोसीजर किया था.

इसमें बड़ी बात क्या है. हर कोई कुछ ना कुछ करा रहा है. मैं किसी रियलिटी शो का हिस्सा थी. ये पहली बार था जब मैं फिलर्स या बोटॉक्स करवा रही थी.

मैंने शो के क्रिएटिव्स को बताया कि मैं ऐसा करने जा रही हूं. क्या आप लोग इसे शो के लिए कवर करेंगे.

वो तुरंत इसके लिए राजी हो गए थे. उन्होंने पूछा- क्या आप हमें अलाउड करेंगी? मैंने कहा- क्यों नहीं करूंगी.

नीलम ने बताया मेरी उम्र की कोई लेडी अगर बहुत सुंदर दिखेगी तो मैं चाहूंगी वो मुझे अपने डॉक्टर का नंबर दे. अपने ट्रीटमेंट के बारे में बताए. इसमें कुछ गलत नहीं है.

नीलम हाल ही में फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आई हैं. शो में उनकी महीप कपूर, सीमा सजदेह, भावना पांडे संग दोस्ती पसंद की गई.