25 Feb 2024
Credit: Yogen Shah
56 साल के अरबाज खान दूसरी शादी के बाद पत्नी शूरा खान संग ड्रीमी लाइफ जी रहे हैं. एक्टर अक्सर ही अपनी नई दुल्हन पर प्यार लुटाते नजर आते हैं.
बीती रात अरबाज को पत्नी शूरा खान संग डिनर डेट पर देखा गया और आज दोनों एयरपोर्ट पर एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिखे.
दरअसल, 25 फरवरी की सुबह अरबाज खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अरबाज के साथ शूरा भी नजर आईं, जो अपने पति को ड्रॉप करने आई थीं.
एयरपोर्ट पर अरबाज कार में पत्नी संग इंटीमेट होते दिखे. उन्होंने अपनी लेडी लव को प्यार से Kiss किया.
इसके बाद कार से निकलने के बाद अरबाज फिर से पत्नी के पास गए और शूरा को दूसरी Kiss देकर उन्हें गुड बाय कहा.
न्यूली मैरिड कपल अरबाज और शूरा का रोमांस पैपराजी के कैमरों में कैद हो गया. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईचर अदर लगे.
फैंस अरबाज-शूरा की केमिस्ट्री और प्यार पर अपना दिल हार रहे हैं. लेकिन कई यूजर्स कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दो बार किस थोड़ा ज्यादा हो गया.
अरबाज की बात करें तो एक्टर जींस और शर्ट में कैजुअल लुक में दिखाई दिए. वहीं, शूरा शॉर्ट ड्रेस में स्टनिंग लगीं. हालांकि, वो कार से बाहर नहीं निकलीं.
अरबाज और शूरा की बात करें तो दोनों ने 24 दिसंबर को परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई थी. दोनों एक दूसरे संग काफी खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.