17 April 2024
Credit: Social Media
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा एक समय पर इंडस्ट्री के पावर कपल थे. लेकिन शादी के 19 साल बाद दोनों तलाक लेकर एक दूजे से अलग हो गए थे.
वक्त के साथ दोनों ने मूव ऑन किया और लाइफ में आगे बढ़े. अरबाज खान ने 24 दिसंबर 2023 को शूरा खान संग दूसरी शादी करके अपना घर बसाया.
वहीं, मलाइका भी अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. हालांकि, उन्होंने अब तक दूसरी शादी नहीं की है.
अब बेटे अरहान खान के चैट शो 'डंब बिरयानी' में अरबाज, मलाइका संग अपने तलाक और दूसरी शादी के सवाल पर मजे लेते नजर आए.
बेटे के शो में अरबाज बोले- हम जब यंग थे तो सभी एक साथ रहते थे. एक ने अब तक शादी नहीं की है. ( यहां अरबाज ने भाई सलमान की तरफ इशारा किया)
अरबाज फिर अपने और सोहेल के टूटे रिश्ते पर बोले- लेकिन हमने शादी की और अलग भी हो गए. ये कहकर अरबाज हंसने लगे. उन्हें हंसता देख सोहेल की भी हंसी छूट गई.
तलाक पर पिता और चाचा का ऐसा रिएक्शन देखकर अरहान ने दोनों को उनके तलाक पर बधाई दे डाली. पर अरबाज चुप नहीं रहे. उन्होंने आगे हंसते हुए कहा- तलाक के बाद मैंने दूसरी शादी कर ली.
इसपर अरहान के एक दोस्त ने बताया कि जब अरबाज की दूसरी शादी हुई तो वो उसे अटेंड नहीं कर पाए. बेटे के दोस्त की इस बात पर अरबाज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो उनकी अगली शादी अटेंड कर सकते हैं.
अरबाज के इस जवाब पर उनके बेटे अरहान के दोस्त अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
अरबाज-अरहान और उनके दोस्तों की इस मस्तीभरी बातचीत का क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर यूजर्स के काफी अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.
सबसे खास बात ये है कि मलाइका अरोड़ा ने भी इस पोस्ट को लाइक किया है.