इफ्तार पार्टी में नई दुल्हन पर अरबाज ने लुटाया प्यार, खाया शूरा का जूठा खाना, रवीना भी आईं नजर

3 April 2024

Credit: Social Media

अरबाज खान दूसरी शादी के बाद से अपनी दुल्हनिया शूरा खान संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. अरबाज अक्सर ही पत्नी संग हैंगआउट करते नजर आते हैं. 

पत्नी संग अरबाज की इफ्तारी

अब रमजान के पाक महीने में अरबाज मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर पत्नी शूरा खान संग इफ्तार करने पहुंचे.

श्वेता तिवारी 

न्यूली मैरिडल कपल अरबाज और शूरा ने इफ्तार पार्टी में कई लजीज पकवानों का लुत्फ उठाया. अरबाज ने पत्नी का जूठा खाना भी खाया. 

श्वेता तिवारी 

इफ्तार करते हुए अरबाज और शूरा एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे. इफ्तार के बाद शूरा अपने हाथों से पति अरबाज का मुंह साफ करती दिखीं. 

श्वेता तिवारी 

वहीं, भीड़ में अरबाज अपनी डार्लिंग वाइफ शूरा को एक आदर्श पति की तरह प्रोटेक्ट करते दिखे.

श्वेता तिवारी 

कपल की बॉन्डिंग और उनके बीच की केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस ने अरबाज-शूरा को परफेक्ट कपल का टैग दे दिया है. 

श्वेता तिवारी 

इफ्तार पार्टी में शूरा येलो कलर का सूट पहने नजर आईं. उन्होंने लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. वो काफी प्यारी लगीं. 

श्वेता तिवारी 

कपल के साथ उनके कई करीबी दोस्त भी इफ्तार एन्जॉय करते दिखे. रवीना टंडन और टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने भी अरबाज और शूरा को कंपनी दी. 

श्वेता तिवारी