3 Apr 2024
Credit: Instagram
अरबाज खान और शूरा खान बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. आये दिन उन्हें एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट या फिर किसी पार्टी में स्पॉट किया जाता है.
शूरा से शादी के बाद अरबाज अब अकसर सुर्खियों में रहते हैं. ये बात हम नहीं, बल्कि खुद अरबाज कह रहे हैं.
न्यूज 18 संग बातचीत में उन्होंने कहा- शूरा से शादी के बाद पैपराजी संग मेरा रिश्ता पहले से काफी अच्छा हो गया है. मैं उनसे पहले से ज्यादा मिलनसार हो चुका हूं.
'मुझे ये भी लगता है कि इस वक्त मैं प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहता हूं. कभी-कभी कुछ चीजें ऐसी हो जाती हैं, जिन पर ज्यादा ध्यान देना होता है.'
उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक उन्हें तस्वीरें क्लिक कराने में चुभन सी होती थी. पर 10-15 साल में पैपराजी कल्चर काफी बढ़ चुका है.
एक्टर ने कहा कि उनकी पब्लिक इमेज जीरो हो चुकी थी. पर सोशल मीडिया की वजह से आज वो लोगों के बीच फेमस हैं.
अरबाज ने कहा कि वो इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि वो कैमरे पर घमंडी ना दिखें. उनकी बॉडी लैंगजवेज बिल्कुल सही रहे.