1 APRIL
Credit: Instagram
कॉमेडियन सुदेश लहरी के घर नन्हा मेहमान आया है. 56 साल के कॉमेडियन दादा बन गए हैं.
उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. सुदेश ने इंस्टा पर पोते के नन्हे पैरों की फोटो शेयर की है. साथ ही बेबी वेलकम वीडियो भी शेयर किया.
सुदेश ने पोते की झलक दिखाते हुए लिखा- बेटे का बेटा, बेटे से भी प्यारा लगता है. साथ में कॉमेडियन ने हार्ट इमोजी बनाया.
लहरी परिवार ने बड़े ही धूमधाम से स्वैग के साथ बेबी का स्वागत किया. दादा सुदेश दिल खोलकर नाचे.
पूरे घर को ब्लू बलून के साथ सजाया गया है. सुदेश पंजाबी गीत गा रहे हैं. ढोल पर वो थिरक भी रहे हैं.
उनके दादा बनने की खुशी चेहरे पर साफ दिखती है. पूरा घर नन्हे मेहमान के आने पर खुशी में झूम रहा है.
फैंस ने सुदेश को दादा बनने की ढेरों बधाई दी है. अस्पताल से सुदेश ने पोते के हाथ दिखाते हुए फोटो शेयर की थी.
इस दौरान वो भावुक भी होते दिखे थे. सुदेश के बेटे मणि लहरी ने अपने इंस्टा पर पिता बनने की गुडन्यूज शेयर की थी.
वर्कफ्रंट पर सुदेश कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहे हैं. उनकी जोड़ी मनारा चोपड़ा संग बनी है.