29 Mar 2025
Credit: Instagram
मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी के घर खुशियों ने दस्तक दी है. 56 साल के सुदेश दादा बन गए हैं. कॉमेडियन के घर पोते का जन्म हुआ है.
सुदेश लहरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने अपने नन्हे पोते की पहली झलक भी फैंस को दिखाई है.
फोटो में सुदेश लहरी अपने न्यूलीबॉर्न पोते का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है. वो भावुक भी होते दिखाई दे रहे हैं.
पोते संग फोटो शेयर करके सुदेश लहरी ने लिखा- हमारे परिवार का नया मेंबर.
सुदेश लहरी की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उनके नन्हे पोते पर प्यार लुटा रहे हैं. भारती सिंह, निया शर्मा, अदा खान, फराह खान समेत कई सेलेब्स सुदेश लहरी को दादा बनने पर बधाई दे रहे हैं.
सुदेश लहरी के बेटे मणि लहरी ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी. मणि ने अस्पताल से पत्नी और न्यूलीबॉर्न बेटे की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में सुदेश लहरी भी दिखाई दिए. सभी काफी खुश नजर आए.
सुदेश सहरी की बात करें तो वो फेमस कॉमेडियन हैं. इन दिनों वो 'लाफ्टर शेफ' शो में दिखाई दे रहे हैं. सुदेश लहरी 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज', 'कॉमेडी सर्कस' , 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ', 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आ चुके हैं.
वहीं, सुदेश के बेटे मणि एक यूट्यूबर हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करके अपनी जिंदगी और परिवार से जुड़ी अपडेट देते हैं.