sudedh lehri 1ITG 1743243819461

56 साल के कॉमेडियन ने दी गुडन्यूज, घर आया नन्हा मेहमान, दिखाई पहली झलक

AT SVG latest 1

29 Mar 2025

Credit: Instagram

sudedh lehri 14ITG 1743243807500

मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी के घर खुशियों ने दस्तक दी है. 56 साल के सुदेश दादा बन गए हैं. कॉमेडियन के घर पोते का जन्म हुआ है. 

कॉमेडियन ने दी गुड न्यूज

sudedh lehri 15ITG 1743243809494

सुदेश लहरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने अपने नन्हे पोते की पहली झलक भी फैंस को दिखाई है. 

sudedh lehri 19ITG 1743243817417

फोटो में सुदेश लहरी अपने न्यूलीबॉर्न पोते का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है. वो भावुक भी होते दिखाई दे रहे हैं.

sudedh lehri 12ITG 1743243803455

पोते संग फोटो शेयर करके सुदेश लहरी ने लिखा- हमारे परिवार का नया मेंबर. 

bharti singh 13ITG 1739013720062

सुदेश लहरी की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उनके नन्हे पोते पर प्यार लुटा रहे हैं. भारती सिंह, निया शर्मा, अदा खान, फराह खान समेत कई सेलेब्स सुदेश लहरी को दादा बनने पर बधाई दे रहे हैं. 

sudedh lehri 16ITG 1743243811476

सुदेश लहरी के बेटे मणि लहरी ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी. मणि ने अस्पताल से पत्नी और न्यूलीबॉर्न बेटे की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में सुदेश लहरी भी दिखाई दिए. सभी काफी खुश नजर आए. 

sudedh lehri 10ITG 1743243799682

सुदेश सहरी की बात करें तो वो फेमस कॉमेडियन हैं. इन दिनों वो 'लाफ्टर शेफ' शो में दिखाई दे रहे हैं. सुदेश लहरी 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज', 'कॉमेडी सर्कस' , 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ',  'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आ चुके हैं.  

Snapinsai 481584628 18485105551032173 7208756350708737381 n 1080ITG 1743244022985

वहीं, सुदेश के बेटे मणि एक यूट्यूबर हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करके अपनी जिंदगी और परिवार से जुड़ी अपडेट देते हैं.