दूसरी पत्नी संग 57 साल के एक्टर की रोमांटिक डिनर डेट, झील किनारे बीवी पर लुटाया प्यार

फोटोज- इंस्टाग्राम

7 August 2023

मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में शादी रचाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. शादी के बाद एक्टर पत्नी संग लाइफ के हर मोमेंट को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. 

पत्नी संग आशीष की डिनर डेट

आशीष विद्यार्थी ने अब बीवी रुपाली बरुआ संग उदयपुर में रोमांटिक डिनर डेट एन्जॉय की. 

झील किनारे बने होटल में कपल ने डिनर टेबल पर एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. खाना एन्जॉय करने के साथ वहां के म्यूजिकल एंबिएंस का भी खूब लुत्फ उठाया.

आशीष की पत्नी ने बताया कि वो डिनर में उबले हुए आलू और चावल खा रही हैं. उन्होंने बताया कि उनका पेट थोड़ा खराब है. इसलिए वो पेट को आराम देने के लिए लाइट खाना खा रही हैं.

आशीष और रुपाली एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगे. कपल का प्यार देखकर फैंस उन्हें हमेशा ऐसे ही खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

आशीष घूमने के शौकीन हैं. वो अक्सर अलग-अलग जगहों पर ट्रैवल करते नजर आते हैं. शादी के बाद वो बाली में हनीमून मनाने गए थे. 

वहीं, कुछ दिन पहले एक्टर असम में अपनी ससुराल वालों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे थे. एक्टर ने पत्नी के बिहू डांस का वीडियो भी शेयर किया था.

आशीष के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब फिल्मों से ज्यादा यूट्यूब पर एक्टिव हैं. एक्टर मजेदार फूड Vlogging करते हैं.