फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की है.
आशीष ने बताया तलाक पर बेटे का रिएक्शन
फैशन डिजाइनर रुपाली बरुआ इनकी पत्नी हैं. पिछले कई दिनों से एक्टर और उनकी पहली पत्नी संग तलाक की खबरें सुर्खियों में आई हुई हैं.
आशीष की पहली पत्नी पिलू उर्फ राजोशी विद्यार्थी थीं. दोनों का तलाक हुआ. इसके बाद से ये दोनों अलग रहने लगे.
दोनों का एक बेटा है, अर्थ विद्यार्थी जो कि 23 साल का है और अमेरिका में प्राइवेट जॉब करता है.
जब अर्थ को आशीष और पिलू के तलाक के बारे में पता चला तो उनका क्या रिएक्शन था, आशीष ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया.
आशीष ने कहा- मेरे और पिलू, दोनों के अंदर तलाक की बात अर्थ को बताने को लेकर काफी गिल्ट था.
"हम दोनों ही अपने बेटे को खराब लाइफ नहीं देना चाहते थे. या उसे डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे. पर हम दोनों के लिए साथ रहना मुश्किल हो रहा था."
"साथ रहते तो लड़ाई-झगड़े होते और इसका बुरा प्रभाव हमारे बेटे पर भी पड़ता. सभी के लिए यह स्लो पॉइजन जैसी बात हो जाती."
"ऐसे में हम दोनों ने अर्थ से बात करने का फैसला किया. हालांकि, दोनों के लिए यह मुश्किल रहा, पर किया."
"जब बेटे अर्थ को तलाक के बारे में बताया तो वह चुप हो गया था. वो आज भी हम दोनों के तलाक की बात को प्रोसेस कर रहा है."
"पर वह यह कहता है कि मैं खुश हूं, कम से कम आप दोनों ने चीजों को बेहतर करने की कोशिश की. अगर नहीं करते तो चीजें खराब ही रहतीं."