04 Feb 2025
Credit: Social Media
एमटीवी के हिट रियलिटी शो 'रोडीज' के अभी तक कई सारे सीजन आ चुके हैं जिसने ऑडियंस का एंटरटेनमेंट दिल खोलकर किया है.
हर सीजन नए और जोशीले कंटेस्टेंट्स शो में आकर, अपना हुनर दिखाकर गैंग लीडर्स को इंप्रेस करते हैं. और फिर 'रोडीज' का खिताब जीतने की लड़ाई में शामिल हो जाते हैं.
लेकिन इस सीजन एक ऐसी कंटेस्टेंट आई हैं जिन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी से गैंग लीडर्स को चौंका दिया है. और वो कंटेस्टेंट कोई मामूली नहीं, बल्कि एक 57 साल की महिला हैं.
कंटेस्टेंट का नाम आशु जैन है जो 57 साल की उम्र में 'रोडीज' जैसे शो में ऑडिशन देने पहुंचीं. जब गैंग लीडर्स को उनकी उम्र के साथ ये भी पता चला कि वो नानी भी हैं तो उन्हें यकीन नहीं हो पाया.
आशु ने आगे अपने सफर के बारे में बात की. उन्होंने अपनी एम.टेक की पढ़ाई तब शुरू की जब वो 44 साल की थीं. जिसके बाद उन्होंने अपनी पीएचडी आईआईटी से 53 साल की उम्र में पूरी की.
इसके बाद, उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी सभी के साथ शेयर की. आशु ने बताया कि उन्हें 44 साल की उम्र में बीमारियां हो गई थीं जिसके बाद उन्होंने जिम जाना शुरू किया. और फिर उनके लिए सबकुछ बदल गया.
आशु आगे बताती हैं कि उन्होंने 10 किलोमीटर की मैराथन में भाग भी लिया हुआ है जिसकी वो विजेता भी बनी थीं. आशु की फिटनेस और डांस स्किल देखकर सभी गैंग लीडर्स ने उन्हें सैल्यूट भी किया था.
हालांकि उनको शो के अगले पढ़ाव के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया था. बात करें आशु की, तो वो उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं. वो अपनी फिटनेस से सोशल मीडिया पर भी लोगों को दंग करती आई हैं.