27 साल छोटी एक्ट्रेस संग बोल्ड सीन देने में घबराया एक्टर, बोला- मैं रुका और...

22 Sep 2024

Credit: Rahul Bose

कुछ सालों पहले ओटीटी पर फिल्म आई थी 'बुलबुल'. इसमें एक्टर राहुल बोस ने तृप्ति डिमरी के साथ बोल्ड सीन दिया था. सालों बाद एक्टर ने इसपर बात की. 

घबराया हुआ था एक्टर

राहुल ने तृप्ति संग ये सीन शूट करने को लेकर बताया कि दोनों के लिए ही ये काफी अजीब था. पर ये सीन देने से पहले दोनों के बीच बातचीत हुई थी जो कि बहुत जरूरी थी. 

राहुल ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कहा- 'बुलबुल' में तृप्ति के साथ एक सीन था, जिसमें बोल्ड होते हुए दो भाई उसको मार देते हैं. और ये शूट करने में हमारे पसीने निकल आए थे. 

"जब मैं और तृप्ति इस सीन को लेकर रिहर्स कर रहे थे तो मैंने उसको कहा था कि जब भी सीन शूट करते हुए तुम्हें अजीब महसूस हो तो तुम मेरा नाम ले लेना. मैं वहीं रुक जाऊंगा."

"ये सीन शूट करते हुए हर किसी के मन में अजीब भावना थी. डर था. सभी घबराए हुए थे. मैंने तृप्ति से कहा कि जब कैमरा शुरू होगा तो मैं अपने बीस्ट मोड में आ जाऊंगा."

"अगर तु्म्हें थोड़ा भी डर लगे तो तुम मेरा नाम ले लेना. मैं रुक जाऊंगा. पर वो बहुत मजबूत लड़की निकली. बहुत टैलेंटेड है वो. आज भी हमारी दोस्ती है. जबकि फिल्म को 4 साल हो गए."

"तृप्ति के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया. वो काफी काइंड इंसान है." बता दें कि तृप्ति को आखिरी बार फिल्म 'बैड न्यूज' में देखा गया है.