7 OCT
Credit: Instagram
एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान ने पिछले साल 24 दिसंबर को दूसरी शादी की थी. गर्लफ्रेंड शूरा खान संग उन्होंने गुपचुप निकाह किया था.
56 की उम्र में दूसरी शादी करने पर कई ने एक्टर का मजाक भी उड़ाया था. अक्सर ट्रोल्स उनसे तीसरी शादी पर सवाल करते हैं.
एक बार फिर अरबाज से तीसरी शादी का सवाल हुआ है. लेकिन एक्टर ने इसे अवॉइड करने की बजाय मजेदार जवाब दे डाला है.
एक्टर ने रविवार को इंस्टा पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा. यहां शूरा खान, सलमान और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवाल उनसे हुए.
एक यूजर ने लिखा- अगली शादी? जवाब में अरबाज ने कहा- बस हो गया भाई. एक्टर ने लाफिंग और फोल्डिंग हैंड इमोजी भी बनाया.
एक फैन ने सलमान की दुल्हन बनने की इच्छा जताई. लिखा- मैं आपके बड़े भाई की दुल्हन बनना चाहती हूं. आप क्या कहेंगे?
अरबाज ने कहा- मैं क्या कहूंगा, लगे रहो मुन्नाभाई. अरबाज का ये जवाब और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर फैंस का दिल जीत रहा है.
दूसरे एक फैन ने लिखा- शूरा खाने में क्या अच्छा बनाती हैं? अरबाज बोले- स्टोरीज (लाफिंग इमोजी के साथ) मजाक कर रहा हूं. वो मटन बिरयानी अच्छा बनाती हैं.
अरबाज ने अपने पिता सलीम खान को उनका सबसे पसंदीदा इंसान बताया. बेटे अरहान संग बॉन्ड को फ्रेंडली कहा.