58 साल के आमिर, 22 साल छोटी हीरोइन संग करेंगे रोमांस! कभी भांजे संग बनी जोड़ी

13 Oct 2023

Credit: Instagram

आमिर खान की अपमकिंग फिल्म का ऐलान हो गया है. इसका नाम है सितारे जमीन पर. ये स्पैनिश मूवी Campeones की हिंदी रीमेक होगी.

जेनेलिया-आमिर दिखेंगे साथ

Credit: Instagram

आमिर की मूवी को लेकर नया अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, सितारे जमीन पर फिल्म में आमिर की लव इंटरेस्ट जेनेलिया डिसूजा होंगी.

मतलब 58 साल के आमिर फिल्म में खुद से 22 साल छोटी जेनेलिया संग रोमांस करेंगे. सबसे मजेदार बात ये है कि जेनेलिया ने 16 साल पहले स्क्रीन पर आमिर के भांजे इमरान खान संग रोमांस किया था. 

फिल्म थी जाने तू या जाने ना, इससे आमिर के भांजे इमरान ने डेब्यू किया था. आमिर ने मूवी को प्रोड्यूस किया था. इमरान-जेनेलिया को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया था.

अब 16 साल बाद एक्ट्रेस इमरान के मामा की लेडीलव बनेंगी. अभी तक जेनेलिया की कास्टिंग की न्यूज कंफर्म नहीं हुई है. पर फैंस दोनों एक्टर्स को स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

सूत्रों के मुताबिक, काफी बातचीत के बाद जेनेलिया का नाम कंफर्म हुआ है. आमिर को लगता है एक्ट्रेस एक स्ट्रॉन्ग इंडिपेंडेंट महिला के रोल में फिट बैठेंगी.

आमिर ने जेनेलिया की कास्टिंग को लेकर डायरेक्टर से बात की. तब जाकर एक्ट्रेस फिल्म की फीमेल लीड बनीं. जेनेलिया मूवी में दिव्यांग टीम को ट्रेनिंग देंगी.

एक्ट्रेस आमिर की फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं. वो पहली बार मिस्टर परफेक्शनिस्ट संग स्क्रीन शेयर करेंगी. जेनेलिया की कास्टिंग स्क्रिप्ट और कैरेक्टर की डिमांड को देखकर की गई है.

सितारे जमीन पर मूवी को आमिर प्रोड्यूस भी करेंगे. उनकी पिछली रिलीज लाल सिंह चड्ढा थी. फिल्म पिटने के बाद एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है.