15 Dec 2024
Credit: Farah Khan
कोरियोग्राफर फराह खान 59 साल की हैं. फिल्म इंडस्ट्री, रियलिटी शोज और यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं. हाल ही में देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में फराह पहुंचीं.
यहां फराह ने मां बनने के सफर पर बात की. फराह ने कहा- मेरी शादी 40 की उम्र में हुई थी. करीब 2 साल हम लोगों ने नैचुरली ट्राय किया, लेकिन मैं कंसीव नहीं कर पाई.
"मुझ मेरा दोस्त मिली. उसके जुड़वां बच्चे हैं. उसने मुझे एक डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी. मैं उनसे मिलने गई तो डॉक्टर ने कहा कि आप 2 साल लेट हैं."
"उस समय मैं 42 की उम्र में थी. वहां से मेरी आईवीएफ की जर्नी शुरू हुई. बहुत मुश्किल रहा ये सफर. तीसरी बारी में जाकर मैं आईवीएफ के जरिए कंसीव कर पाई."
"मुझे एक महीने की काम से छुट्टी मिली थी. उस दौरान मैं प्रेग्नेंट हो पाईं. मैं बहुत शिद्दत से बच्चे चाहती थी. जबकि मेरे अंदर ये था कि मुझे शादी ही नहीं करनी."
"मेरे तो प्लान्स ही कुछ और थे, लेकिन फिर शिरीष कुंदर मिला. शादी हुई. बच्चे किए. आईवीएफ में जब हमने तीसरी बारी ट्राय किया तो मैनिफेस्ट किया था कि 2 बच्चे हो जाएं."
"फिर डॉक्टर ने कुछ हफ्ते बाद हमें कॉल की तो उन्होंने बताया कि हमारे 3 बच्चे होने वाले हैं यानी ट्रिप्लेट्स. हम दोनों ही ये न्यूज सुनकर बहुत खुश थे."