22 में दुल्हन बनना चाहती थीं फराह, पर शादी के खिलाफ थीं मां, दी थी धमकी- घर से बाहर...

27 March 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान यूं तो फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उन्हें कुछ भी आसानी से नहीं मिला.

फराह की शादी के खिलाफ था परिवार

आर्थिक तंगी के चलते फराह खान ने कम उम्र में ही परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी.

अब Nova IVF Fertility के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए फराह ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें साझा कीं.  

फराह ने बताया- 20 तक की उम्र में शादी का ख्याल मेरे दिमाग में आया ही नहीं था. लेकिन फिर 22 की होने पर मैंने शादी के बारे में सोचा. 

मैं 22 की उम्र में शादी करना चाहती थी, लेकिन मेरा परिवार इसके खिलाफ था. उन्होंने कहा कि अगर इतनी कम उम्र में तुमने शादी की तो तुम्हें घर से बाहर निकाल देंगे. 

मेरी फैमिली एक नॉर्मल फैमिली से काफी अलग थी. फराह ने आगे बताया- शादी की बात पर मेरी मां ने कहा तुम्हें घर से बाहर निकाल दूंगी. 

तुम्हें पहले लाइफ में कुछ करना होगा. शादी से पहले फाइनेंशियली इंडीपेंडेंट होना होगा.  

फराह ने बताया कि पति शिरीष कुंदर से मिलने से पहले उन्होंने कभी शादी के बारे में सोचा भी नहीं था. कपल ने साल 2004 में शादी रचाई थी. 

 इसके बाद फराह ने IVF की मदद से 3 बच्चों को जन्म दिया था. फराह पति-बच्चों संग आलीशान जिंदगी गुजार रही हैं.