26 Aug 2024
Credit: Instagram
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की दो शादियां टूट चुकी हैं. उनकी पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी.
इस शादी से उनके दो बच्चे जुनैद और आयरा खान हैं. 2002 में आमिर-रीना का तलाक हो गया था. इसके बाद आमिर को किरण राव से प्यार हुआ.
आमिर ने किरण संग दूसरी शादी रचाई. दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है. लेकिन फैंस को तब झटका लगा जब 2021 में दोनों ने तलाक अनाउंस किया.
दो शादियां टूटने का गम झेल चुके आमिर की तीसरी शादी पर कई खबरें आईं. उनका नाम यंग एक्ट्रेस फातिमा सना शेख संग जोड़ा गया.
अब रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में आमिर से शादी को लेकर सवाल हुआ. रिया ने पूछा क्या वो फिर से शादी करना चाहेंगे?
आमिर ने कहा- मैं 59 साल का हूं. मुझे नहीं लगता मैं फिर से शादी करूंगा. मुश्किल लग रहा है मुझे.
इस वक्त इतने रिश्ते हैं मेरी जिंदगी में. मैं फिर से अपनी फैमिली से कनेक्ट हुआ हूं. मेरे पास बच्चे हैं, भाई और बहन हैं.
फिर रिया ने कहा अगर वो शादी करना चाहते हैं तो उम्र के इस पड़ाव पर भी किसी को अपना हमसफर बना सकते हैं.
वो कहती हैं- मैंने इश्तिहार दे दिया है कि आमिर खान को दुल्हन चाहिए? जवाब में एक्टर बोले- इस वक्त तो नहीं.
''मैं अपने करीबी लोगों संग खुश हूं. बेहतर व्यक्ति बनने की तरफ काम कर रहा हूं.'' वर्कफ्रंट पर, आमिर की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' है.