59 साल के आमिर की मिस्ट्री गर्ल कौन? बॉलीवुड से नहीं नाता, सीक्रेट रखा अफेयर

6 FEB

Credit: Instagram

कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती. अटकलें हैं सुपरस्टार आमिर खान को दो तलाक के बाद फिर से प्यार हुआ है.

आमिर की लेडीलव कौन?

वो बेंगलुरु की मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं. सूत्रों का ये भी कहना है कि आमिर अपनी लेडीलव को परिवारवालों से मिलवा चुके हैं. !

कहा जा रहा है दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं. अब पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट आमिर की मिस्ट्री गर्ल को लेकर डिटेल शेयर की है. !

जिसके मुताबिक, आमिर की मिस्ट्री गर्ल का नाम गौरी है. वो शोबिज से कनेक्टेड नहीं है. बॉलीवुड से मिस्ट्री गर्ल का लेना देना नहीं है. !

गौरी बेंगलुरु की रहने वाली है. आमिर अपने नए रिलेशन को प्राइवेट रखना चाहते हैं. अभी तक एक्टर ने अफेयर की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. !

आमिर के प्रवक्ता ने इस न्यूज पर कमेंट करने से इनकार किया है. एक्टर ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. !

2002 में उन्होंने तलाक लिया. फिर 2005 में एक्टर ने फिल्ममेकर किरण राव संग शादी की. दोनों का एक बेटा है. 2021 में उनका तलाक हुआ. !

दोनों शादियां टूटने के बाद भी आमिर का अपनी एक्स वाइव्स संग अच्छा रिलेशन है. एक्टर दोनों संग दोस्ती का रिश्ता शेयर करते हैं. !