59 साल के सिंगर ने TV शो में होस्ट को किया प्रपोज, दिया शादी का ऑफर, बोला- मुझे 38 महिलाएं...

11 Feb 2025

Credit: Instagram

पॉपुलर पाकिस्तानी म्यूजिशियन और सिंगर चाहत फतेह अली खान अपने गानों से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं.

ट्रोल हो रहा सिंगर

कुछ समय पहले एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उनपर जबरन गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था और अब चाहत फतेह अली खान लाइव शो में फीमेल होस्ट को प्रपोज करने पर ट्रोल हो रहे हैं.

'बदो बदी' फेम सिंगर चाहत फतेह अली खान हाल ही में पाकिस्तान के एक प्राइवेट टीवी शो में पहुंचे थे, जहां 59 साल के सिंगर ने फीमेल होस्ट को ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया. 

शो में होस्ट हिना नियाजी ने चाहत फतेह अली खान से पूछा कि वो किस तरह की महिला से शादी करना चाहते हैं?

इसके जवाब में सिंगर ने होस्ट से कहा- मैं आप जैसी महिला से शादी करना चाहता हूं. मैं पिछले साल से आपका पीछा कर रहा हूं. 

मगर होस्ट हिना ने शादी के प्रपोजल को ठुकराते हुए कहा कि वो ऐसा नहीं कर सकतीं, क्योंकि उनकी फैमिली काफी स्ट्रिक्ट है और उनकी अपनी अलग चॉइस भी है. 

लेकिन होस्ट के इनकार करने पर भी चाहत फतेह अली खान हिना की तारीफ करते रहे और लगातार उन्हें प्रपोज करते दिखे. 

चाहत ने फिर ये भी दावा किया कि उन्हें अब तक 38 महिलाएं शादी के लिए प्रपोज कर चुकी हैं. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इतनी महिलाओं को रिजेक्ट क्यों किया तो उन्होंने कहा- दिल की अपनी मर्जी होती है.

एक फीमेल होस्ट संग इस तरह का बर्ताव करने पर चाहत फतेह अली खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, सिंगर का अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.