13 Mar 2025
Credit: Anita Britto
आमिर खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उन्होंने ये जश्न सभी पैपराजी के साथ मिलकर मनाया. इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को भी पैप्स से मिलवाया है, लेकिन उन्होंने उनकी फोटो कहीं भी पोस्ट करने से मना कर दिया था.
प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए आमिर ने ऐसा किया है. कहा जा रहा है कि गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं.
गौरी के साथ आमिर पिछले एक साल से रिश्ते में हैं. हालांकि, दोनों एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं. गौरी, आमिर के प्रोडक्शन बैनर से जुड़ी हुई हैं.
आमिर के परिवार से गौरी मिल चुकी हैं. किसी को भी इस रिश्ते से ऐतराज नहीं. आमिर ने कहा- वो इस रिश्ते में खुश हैं. गौरी ने आमिर की दो फिल्में देखी हैं.
गौरी ने कहा- आमिर को मैं सुपरस्टार नहीं मानती. बॉलीवुड से कम्फर्टेबल हो रही हूं. सलमान और शाहरुख से मैं कल मिली. बता दें कि गौरी हाफ तमिलियन और हाफ आयरिश हैं.