'हां शादीशुदा कुमार सानू संग था मेरा अफेयर', एक्ट्रेस बोलीं- कोई पछतावा नहीं 

23 OCT

Credit: Instagram

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. उन्हें सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के लिए आज भी याद किया जाता है. 

एक्ट्रेस का खुलासा

एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से छाने वाली एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. 

ईटाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में कुनिका सदानंद ने ये खुलासा किया है कि वो साल 1993 में मशहूर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू संग रोमांटिक रिलेशनशिप में थीं और उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है. 

कुनिका ने कहा- मुझे इस बात को एक्सेप्ट करने में कोई शर्म नहीं है कि 1993 में मैं कुमार सानू संग रिश्ते में थी. उस समय उनकी शादी ठीक नहीं चल रही थी. वो परिवार से अलग रह रहे थे. 

हालांकि, कुमार सानू संग एक्ट्रेस का रिश्ता चल नहीं पाया. कुनिका बोलीं- हमें अलग हुए 25 साल हो चुके हैं. कुमार सानू ने दूसरी शादी कर ली है. वो अपने परिवार संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.

हम एक दूसरे की इज्जत करते है. मुझे कोई पछतावा नहीं है. ये चैप्टर अब बंद हो चुका है और मैं सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हूं. 

इसी इंटरव्यू में कुनिका सदानंद ने खुलासा किया कि उनकी दो शादियां टूट चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अब सिंगल हैं और अपने पोते के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रही हैं.

तीसरी शादी पर 60 साल की कुनिका बोलीं- मुझे अब पार्टनर की जरूरत नहीं है. मेरे बड़े बेटे की शादी हो चुकी है और मैं अब दादी बन चुकी हूं. इसलिए मुझे अब किसी चीज का कोई पछतावा नहीं है.