21 March 2024
Credit: Sunita/Colors TV Instagram
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता जब भी किसी रियलिटी शो में आते हैं, उसमें चार चांद लग जाते हैं. कपल को फैंस डांस दीवाने 4 के सेट पर देखेंगे.
डांस शो में गोविंदा और सुनीता ने फिर से शादी की. दोनों की शो में वरमाला हुई. इस आइकॉनिक सीन का क्रेडिट जाता है माधुरी दीक्षित को.
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें माधुरी अफसोस जताते हुए कहती हैं- गोविंदा जी, आपकी शादी कब हुई, कुछ पता ही नहीं चला.
तब सुनीता का दर्द झलका. उन्होंने कहा- हमारी शादी की कोई भी फोटो नहीं है. बस फिर क्या था, माधुरी ने दोनों की शादी कराने का फैसला ले लिया.
वो कहती हैं- फोटोज नहीं हैं तो क्या हुआ, डांस दीवाने का परिवार है. आज हम आपकी वरमाला करवाएंगे.
इसके बाद सेट पर पूरी डांस दीवाने की टीम इकट्ठा हो जाती है. फिर होती है दोनों की वरमाला. सेरेमनी करते वक्त कपल खुश दिखा.
कपल ने ट्विनिंग करते हुए पिंक आउटफिट पहना हुआ है. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगी. फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.
ये प्रोमो देखने के बाद फैंस एपिसोड के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं. यकीनन ही ये एपिसोड बड़ा हिट होने वाला है.
मालूम हो, गोविंदा ने पत्नी से गुपचुप शादी रचाई थी. एक्टर को डर था कहीं शादी की जानकारी देने पर उनका करियर खत्म ना हो जाए.