63 की उम्र में सुनील शेट्टी ने लगाई 'पानी में आग', फैन्स बोले- अन्ना हम पर रहम करो

19 NOV 2024

Credit: Instagram

सुनील शेट्टी 63 की उम्र में भी बॉलीवुड के हैंडसम हंक और डैशिंग एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. अपनी फिटनेस से वो कई यंग स्टार्स को टक्कर देते हैं. 

सुनील शेट्टी का स्वैग

सुनील शेट्टी ने अब अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी इतनी किलर तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं.

लेटेस्ट फोटोज में सुनील शेट्टी बाथरूम में शर्टलेस अवतार में नजर आए. वो टशन में शावर से नहाते दिखाई दे रहे हैं.

दूसरी फोटो में एक्टर हैंड शावर से खुद पर पानी डालते देखे जा सकते हैं. उन्होंने फुल स्वैग में अपनी बॉडी भी फ्लॉन्ट की. 

शर्टलेस लुक में अपनी सुपर किलर तस्वीरें शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा-अपनी उम्र के मिथक को धो रहा हूं. 

सुनील शेट्टी की शर्टलेस फोटोज देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं. फैंस एक्टर की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. कई यूजर्स सुनील शेट्टी को फिटनेस किंग बता रहे हैं. 

एक्टर बख्तियार ईरानी ने लिखा- अन्ना हम पर रहम करो. साथ ही उन्होंने फायर इमोजी भी बनाई. किसी ने लिखा- अन्ना सर का जलवा.

सुनील शेट्टी की बात करें तो वो 2 जवान बच्चों के पिता हैं और अब बहुत जल्द वो नाना भी बनने जा रहे हैं. लेकिन उनकी फिटनेस और स्वैग देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होगा.