28 JAN 2025
Credit: Instagram
65 साल के बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने गले में वरमाला डाले तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देख यूजर्स को लगने लगा कि उन्होंने फिर से शादी कर ली है.
हालांकि सच थोड़ा सा अलग है. बोमन ने शादी तो की है लेकिन अपनी ही पत्नी जेनोबिया ईरानी से, क्योंकि उनकी शादी को 40 साल हो चुके हैं.
बोमन और जेनोबिया के माथे पर अक्षत-तिलक लगा हुआ है, गले में वरमाला के साथ उन्होंने हाथों में आई लव यू लिखा बैलून ले रखा है.
बोमन ने कैप्शन में पत्नी पर प्यार लुटाते हुए लिखा- जब पूरी दुनिया सोचती है कि तुम एक प्यारी परी हो तो मुझे बहुत बुरा लगता है.
सिर्फ मैं ही जानता हूं कि तुम कितनी बड़ी मुसीबत बन सकती हो. 40 साल का अनुभव है. हालांकि, कौन एक परी से शादी करना नहीं चाहेगा?
मुझे भी एक ऐसी ही मुसीबत मिली जो खुद भी एक परी है. यही वो कॉम्बो है जिसने मुझे शेप दिया. मुझे मैं से हम बनाया, हमारे परिवार को आकार दिया.
साथ हंसी-मजाक किया. हमने साथ-साथ 40 साल बिता लिए, मेरे पुराने दोस्त. मैं तुमसे प्यार करता हूं.
बोमन के पोस्ट पर फराह खान ने भी चुटकी लेते हुए विश किया और लिखा- एनिवर्सरी की बधाई. यहां तुम और मैं हो सकते थे, अगर तुमने थोड़ा इंतजार किया होता तो.
बोमन जेनोबिया ने लव मैरिज की थी. जेनोबिया उनकी फैमिली शॉप पर चिप्स खरीदने आई थीं, जब उन्हें बोमन ने देखा और दिल दे बैठे. कपल के दो बच्चे हैं.