'मुझे नानी मत कहो', 5 महीने की नातिन से बोली 65 साल की एक्ट्रेस, कहा- मेरा नाम...

1 Mar 2025

Credit:  Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता नानी बन चुकी हैं. नीना अक्सर अपनी नातिन संग खेलती नजर आती हैं. नानी बनकर एक्ट्रेस काफी ज्यादा खुश हैं.

नातिन से क्या बोलीं नीना?

हालांकि, नीना गुप्ता एक मॉडर्न नानी हैं. वो नहीं चाहतीं कि उनकी नातिन उन्हें नानी कहकर बुलाए, बल्कि एक्ट्रेस चाहती हैं कि नातिन मतारा उन्हें उनके नाम से बुलाए.

न्यूज एजेंसी संग लेटेस्ट इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा- मुझे नानी जैसा फील नहीं होता. मैंने तो अपनी नातिन से भी कह दिया है कि वो मुझे नानी न कहे, बल्कि मुझे नीना बुलाए. 

बता दें कि नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने दूसरी शादी के 1 साल बाद अक्टूबर 2024 में बेटी को जन्म दिया था. 

जन्म के 3 महीने बाद मसाबा ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी लाडली का नाम मतारा रखा है. मसाबा ने बेटी के नाम का मतलब भी बताया था. 

मसाबा ने अपनी लिटिल प्रिंसेस की झलक भी फैंस को दिखाई थी. हालांकि, उन्होंने अभी तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मसाबा गुप्ता कब अपनी लिटिल प्रिंसेस के चेहरे का दीदार दुनिया को कराती हैं.