12 OCT
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में बिग बॉस 18, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और संजय दत्त की शादी की चर्चा रही. जानें और क्या खास हुआ
बिजनेसमैन रतन टाटा के निधन ने देश को बड़ा झटका दिया. 86 साल में उन्होंने अंतिम सांस ली. सेलेब्स ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
अनिरुद्धाचार्य ने बिग बॉस में जाने के लिए भक्तों से माफी मांगी है. उनका कहना है अगर किसी को भी उनके शो में जाने से तकलीफ हुई है तो वो माफी मांगते हैं.
बिग बॉस के लॉन्च एपिसोड में अनिरुद्धाचार्य हर कंटेस्टेंट से शादी का सवाल करते दिखे. इरिटेट होकर सलमान ने मजाक में कहा- लगता है ये अपनी शादी में नाखुश हैं.
केबीसी 16 में अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन का जश्न मना. आमिर खान अपने बेटे जुनैद संग शो में आए. बिग बी फैंस का प्यार देख इमोशनल हुए.
सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हुआ. बेटी को संभालने की वजह से दीपिका इवेंट में नहीं पहुंची थीं. रणवीर ने पत्नी की फोटो को kiss किया था.
मिथुन चक्रवर्ती को 8 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. अवॉर्ड लेते हुए वो भावुक होते नजर आए.
PETA इंडिया ने सलमान खान और बिग बॉस मेकर्स से अनुरोध किया है वो एंटरटेनमेंट के लिए जानवरों का इस्तेमाल न करें. शो में एक गधे को कंटेस्टेंट के रूप में लाया गया है.
संजय दत्त का पत्नी मान्यता संग फेरे लेते हुए वीडियो सामने आया.सबको लगा संजय ने चौथी शादी की है. लेकिन ऐसा नहीं है, ये एक पूजा का हिस्सा थी.