3 बार हो चुका तलाक, 66 की उम्र में चौथी शादी करेगा करोड़पति सिंगर, बोला- सपना पूरा...

8 Feb 2025

Credit: Lucky Ali

'ओ सनम' और 'क्यों चलती है पवन' से सिंगर लकी अली काफी पॉपुलर हुए. 66 साल के लकी, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. 

चौथी शादी करेगा सिंगर?

इस दौरान उनसे पूछा गया कि आगे भविष्य में उनका क्या प्लान है. इसपर लकी ने कहा- सपना है कि मैं शादी करूंगा फिर से. 

लकी के इस स्टेटमेंट के बाद फैन्स बातें कर रहे हैं कि सिंगर चौथी शादी की ओर इशारा कर रहे हैं. क्या वो किसी के साथ रिश्ते में हैं.

बता दें कि लकी की पर्सनल लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रही है. साल 1996 में लकी ने ऑस्ट्रेलियन Meghan Jane McCleary से शादी की थी. 

इनसे इनके 2 बच्चे हैं. कुछ साल बाद इनका तलाक हो गया. फिर साल 2000 में लकी ने एक पर्शियन महिला से शादी की. इनसे भी दो बच्चे हुए. 

फिर लकी ने साल 2010 में ब्रिटिश महिला से शादी रचाई. लकी से ये 25 साल छोटी थीं. पर साल 2017 में इनसे भी लकी का तलाक हो गया था.