66 की उम्र में कुंवारे मुकेश खन्ना, क्यों नहीं की शादी? बोले- आज मुझे...

21 Nov 2024

Credit: Mukesh Khanna

'शक्तिमान' मुकेश खन्ना 66 साल के हैं, लेकिन इन्होंने शादी नहीं की. अपना जीवन अकेले ही बिताया है. आजकल 'शक्तिमान' फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

क्यों कुंवारे हैं मुकेश?

सोशल मीडिया पर मुकेश का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि आखिर वो आजतक कुंवारे क्यों हैं? उन्होंने शादी क्यों नहीं की है?

मुकेश ने कहा- हम सभी परिवार के लोग बैठकर टीवी देख रहे थे. पिता को कम दिखाई देता था. हम चार भाई बैठे थे, भाभी बैठी थीं.

"जैसे ही शो खत्म हुआ तो पापा ने वेद (बड़ा भाई) को बुलाया और कहा कि प्रतिज्ञा किसने ली है, देवव्रत ने ली है या मुकेश ने ली है."

"उस समय तो मैंने हंसकर टाल दिया. पर आज मुझे वो आयरनी समझ में आती है कि मेरे शादी आजतक नहीं हुआ. मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं."

"लोग कहते हैं कि मुकेश ने भीष्म पितामह का रोल अदा किया था, जिसे उन्होंने पर्सनल लाइफ में भी फॉलो किया. इसलिए शादी नहीं की."

"अगर मुझे शादी करनी होगी तो करूंगा. अब इस उम्र में मेरे लिए कोई लड़की पैदा नहीं होने वाली. शादी मेरा पर्सनल प्वॉइंट है. मेरी कोई पत्नी नहीं है. मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं."