चावल की ये खास रेसिपी खाती हैं आल‍िया की सास नीतू कपूर, 66 की उम्र में सुपरफिट 

4 OCT

Credit: Instagram

एक्ट्रेस नीतू कपूर 66 साल की उम्र में भी उतनी ही जवां और खूबसूरत हैं, जितना वो यंग डेज में दिखती थीं.

नीतू की फिटनेस का राज

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती के पीछे का राज फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने एक हेल्दी रेसिपी बताई है.

नीतू कपूर ने प्रोबायोटिक से जुड़ी रेसिपी शेयर की है. जिसके अनुसार पहले आपको 1 चम्मच पके हुए चावल लेने हैं.

एक मिट्टी के बाउल में पानी और पके हुए चावल को मिक्स कर इसे रात भर के लिए छोड़ देना है.

अगली सुबह उन पके हुए चावलों को लेना है. कांजी के साथ मिक्स कर तड़का लगाना है. आपकी ब्रेकफास्ट रेसिपी तैयार है.

नीतू ने बताया कि कांजी का पानी बेस्ट प्रोबायोटिक है. ये कैप्सूल लेने से बेहतर है. चीन में लोग ये रेसिपी हेयर ग्रोथ के लिए यूज करते हैं.

इंटरव्यू में अथिया शेट्टी भी मौजूद थीं. उन्होंने बताया वो लोग इस रेसिपी को गंजी कहते हैं. बीमार होने या पेट में दर्द होने पर इसे लिया जाता है.

वर्कफ्रंट पर नीतू कपूर फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी पिछली रिलीज फिल्म जुग जुग जियो थी. उनकी आने वाली मूवी 'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' है.