B Grade फिल्म ने डुबाया एक्ट्रेस का करियर, न कमा पाई पैसा- न हुई शादी, इतना बदल गया लुक

6 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आशा सचदेव आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. जबकि वह अपने जमाने की बेस्ट एक्ट्रेस मानी जाती थीं. 

आशा ने आजतक नहीं की शादी

70 के दशक में आशा ने कई फिल्मों में दमदार रोल निभाए. उस जमाने के पॉपुलर डायरेक्टर्स और एक्टर्स संग काम किया.

पर एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने अपने ही हाथों अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. करियर के लिए आशा ने एक गलत निर्णय ले लिया.

आशा का एक्टिंग करियर 3 दशक का है यानी 30 सालों का. फिल्मों के अलावा इन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया. 

जब आशा अपने करियर के पीक पर थीं तो उन्होंने एक B Grade फिल्म साइन की, जिसके बाद उन्हें अच्छा काम नहीं मिला. फिल्म का नाम था 'बिंदिया और बंदूक'.

जब आशा ने B Grade फिल्म की तो इंडस्ट्री पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा. डायरेक्टर्स ने एक्ट्रेस से दूरी बनानी शुरू कर दी. 

ऐसे में आशा के हाथ से कई बड़े बजट की फिल्में निकल गईं. आखिर में उन्हें कम बजट वाली फिल्मों में काम करके गुजारा करना पड़ा. 

बता दें कि आशा 'द बर्निंग ट्रेन', 'वो मैं नहीं' में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने रेखा संग काम किया था. 

इसके अलावा कई बड़े सितारों संग भी आशा स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखीं. पर फिर एक समय आया, जब फिल्म इंडस्ट्री को उन्हें अलविदा कहना पड़ा. 

Read Next