इंडियन आइडल में राज बब्बर संग आईं सलमा आगा, 67 की एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल

7 Dec 2023

फोटो- सलमा आगा

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. शो में इस बार स्पेशल गेस्ट के रूप में राज बब्बर और सलमा आगा आने वाले हैं. हां, वही सलमा, जिन्होंने 'निकाह' फिल्म से डेब्यू किया था. 

बदल गईं सलमा

'इंडियन आइडल' के स्टेज पर सलमा ने को-स्टार राज बब्बर संग फिल्म 'निकाह' का एक सीन रीक्रिएट किया, जिसे देखकर हर कोई तालियां बजाने लगा. 

सोशल मीडिया पर यह प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है. राज और सलमा की आज भी वो केमिस्ट्री बरकरार नजर आ रही है जो उस जमाने में फिल्म में नजर आई थी. 

बता दें कि ने 80-90 के दशक में अपनी अदाओं ने कितने दिलों को घायल किया है. इनके किरदार ने हर किसी पर छाप छोड़ी. 

सलमा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं. इनके 4 शख्स के साथ अफेयर की अफवाह उड़ी. 3 शादियां हुईं, पर एक भी सक्सेसफुल नहीं रही.

मुस्लिम परिवार में जन्मीं सलमा आगा का जन्म 25 अक्टूबर 1956 को पाकिस्तान में हुआ था. पर यह ब्रिटिश नागरिक रही हैं. 

हालांकि, साल 2016 में सलमा को भारतीय नागरिकता मिली. आज के समय में वो बच्चों के साथ मुंबई में ही रहती हैं.