'मैं जिंदा हूं', 69 साल की एक्ट्रेस की मौत की फैली झूठी खबर, लिखा- मेरी उम्र लंबी हो

28 OCT

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर आए दिन सेलेब्रिटीज से जुड़ी फेक न्यूज सुनने को मिलती है. अब दिग्गज एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी भी इसका शिकार हुई हैं.

जिंदा हैं नीना कुलकर्णी

69 साल की नीना को लेकर किसी ने खबर उड़ाई कि उनका निधन हो गया है. जैसे ही फेक न्यूज ने तूल पकड़ा, एक्ट्रेस ने तुरंत रिएक्ट किया.

नीना ने इंस्टा पर अपनी मौत की खबरों का खंडन किया. उन्होंने फैंस को बताया कि वो ऐसी गलत खबरों पर ध्यान न दें.

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- मेरी मौत को लेकर यूट्यूब पर झूठी खबर फैल रही है. मैं पूरी तरह जिंदा हूं और एक्टिव हूं. भगवान की दया से काम कर रही हूं.

प्लीज ऐसी अफवाहों को बढ़ावा ना दें और ना ही इन पर ध्यान दें. मेरी उम्र लंबी हो. साथ में एक्ट्रेस ने लाफिंग इमोजी बनाया.

नीना की तरफ से कंफर्मेशन सुनने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. एक्ट्रेस के चाहने वालों ने भी उनकी लंबी उम्र की कामना की है.

नीना पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने मराठी और हिंदी इंडस्ट्री में शानदार काम किया है. नीना सीरियल एक पैकेट उम्मीद, देवयानी, ये है मोहब्बतें में दिखी हैं.

टीवी और फिल्मों के अलावा उन्होंने थियेटर्स और प्ले में भी काम किया है. वो ओटीटी पर एक्टिव हैं. फिल्म द सिग्नेचर, शास्त्री विरुद्ध शास्त्री में नजर आईं.